Types of Computer according to technology used ( तकनीक केआधार पर ) :
1 . Analog Compurer :
Analog Computer वे कम्प्युटर होते है जो भौतिक मात्राओं जैसे - ताप , दाब , लम्बाई आदि को माप कर उनके परिमाप अंको में व्यक्त करते है । ये कम्प्युटर किसी राशि का माप तुलना के आधर पर करते हैं । जैसे कि एक एनालग घड़ी में समय की माप उनके मिनट एवं घण्टे के कांटो के बीच तुलना करके की जाति है जबकि डिजीटल घड़ी में समय अंको मे प्रदर्शित होते हैं । इस कम्प्युटर का उपयोग मुख्य रूप से विज्ञान एव इजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयोग किये जाते हैं क्योंकि इन क्षेत्रो में मात्राओं ( Quantitis ) को अधिक उपयोग होता है । ये कम्प्युटर केवल अनुमानित परिमाप ही देते हैं ।
2. Digital Computer :
Digital Computer Binary digit 0 एवं 1 पर आधारित होते हैं । यह data , program आदि को binary form में change कर लेता हैं एवं सभी कार्य गणना के आधार पर करता है । Digital Computer , Analog Computer की तुलना में अधिक शुद्ध परिणाम देते हैं । आजकल सभी जगह Digital Compute का ही उपयोग किया जाता है ।
3 . Hybrid Computer :
वे कम्प्युटर जिनमें एनालाग और डिजीटल कम्प्युटर दोनो के गुण हों Hybrid Computer कहलाते हैं । इस प्रकार के कम्प्युटर में कुछ कार्य एनालाग भाग एवं कुछ भाग डिजीटल भाग के द्वारा किया जाता है । जैसे कम्प्युटर की analog device किसी रोगी के लक्षणो तापमान , रक्तचाप आदि को मापती है । ये परिमाप बाद में डिजीटल भाग के द्वारा अंको में बदले जाते हैं । इस प्रकार रोगी के स्वास्थ्य में आये उतार चढ़ाव को तत्काल प्रेक्षण किया जा सकता है l
Types of Computer based on Purpose ( उद्देश्य के आधार पर )
1 . General Purpose Computer ( समान्य उद्देश्य के कम्प्यूटर )
ये एसे कम्प्युटर हैं जिनमें अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है लेकिन ये कार्य सामान्य होते हैं जैसे Word Processing से Document तैयार करना , उन्हे print करना , database बनाना आदि । इस कम्प्युटर के आंतरिक परिपथ में लगे CPU की क्षमता कम होती हैं l
2 . Special Purpose Computer ( विशिष्ट उद्देश्य के कम्प्युटर ) :
यह कम्प्युटर विशिष्ट उद्देश्य के लिए तैयार किये जाते है । इनके CPU की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होता है जिनके लिए इन्हे तैयार किया गया है । यदि इनेक CPU की आवश्यकता हो तो इनका संरचना अनेक CPU वाली कर दी जाती है । इनका उपयोग अंतरिक्ष विज्ञान , मौसम विज्ञान , इंजीनियरिंग शोध आदि में किया जाता है ।
Types of Computer based on Size ( आकार के आधार पर )
1 . Super Computer :
Super Computer , Computer की सभी श्रेणीयों में सबसे बड़े सबसे अधिक storage capacity तथा सबसे अधिक speed वाले होते हैं । इसमें अनेक CPU होते हैं जो सामान्तर कम में कार्य करते हैं इस किया को Parallel processing कहते हैं । Super Computer मे अनेक ALU , CPU का एक भाग होते है । प्रत्येक ALU एक निश्चित किया के लिए होता है और सभी ALU एक साथ Parallel Processing करते हैं । इसका उपयोग बहुत ही जटिल कार्यों के लिए किया जाता है । इसमें एक साथ 1000 से भी अधिक user एक साथ कार्य कर सकते हैं । भारत में विकसित सुपर कम्प्युटर का नाम परम हैं । Super Copmuter का उपयोग अंतरिक्ष विज्ञान मौसम विज्ञान , सैन्य विज्ञान इजिनीयरिंग , शोध आदि में किया जाता है ।
2 . Main Frame Compurer :
यह कम्प्युटर आकार एवं क्षमता में सुपर कम्प्युटर से कम होते है । इसमें अधिक मात्रा के data पर तीव्रता से Process करने की क्षमता होती है । इसे एक network या micro computer से परस्पर जोडा जा सकता है । इसमें 100 से अधिक user एक साथ work कर सकते हैं । इसमें बड़े database को store करने की क्षमता होती है । अतः इसका उपयोग बड़ी संस्थाएं जैसे - बैंक , रेल्वे आदि में केन्द्रीय कम्प्युटर के रूप में किया जाता है ।
3 . Mini Computer :
यह कम्प्युटर मध्यम आकार के कम्युटर होते हैं । इनकी आकार एवं क्षमता मेन फेम कम्प्यूटर से कम एवं माइको कम्प्युटर से अधिक होती है । इसमें भी एक से अधिक CPU होते हैं जो समान्तर क्रम में कार्य करते हैं । इसमें 10 से अधिक user एक साथ कार्य कर सकते हैं । इसका उपयोग मध्यम स्तर की संस्थाएं करती हैं । इसका उपयोग industries में autometic plant को सचालित करने में भी होता है ।
4 . Micro Computer :
यह कम्प्यूटर सभी श्रेणीयों में सबसे कम आकार तथा क्षमता के होते हैं । इसके CPU में केवल एक microprocessor का उपयोग किया जाता है । इसमें एक समय में केवल एक ही user , work कर सकता हैं । अतः इसे Personal Computer ( PC ) भा कहा जाता है । Lap Top Computer भी micro computer के अंतर्गत आते हैं । PC को भी क्षमता के आधार पर PC AT , PCXT एवं Pentium Computer में बांटा जा सकता हैं ।
Micro Computer का भी व्यापक उपयोग है । इसे घर , व्यापार कार्यालय आदि मे उपयोग किया जाता है ।
next page red to next topic-
next page red to next topic-


0 Comments