poster



SOME IMPORTAINTS HTML BASIC TAGS IN HINDI


-: SOME IMPORTAINTS HTML TAGS :-


v  <!DOCTYPE html> सभी HTML डॉक्यूमेंट की शुरूआत इसी <!DOCTYPE html> टैग से होती है.
v  <html>  यह टैग HTML लैंग्वेज का सबसे पहला टैग है. तथा यह टैग इस बात को दर्शाता है. कि आपके द्वारा बनाया गया वेबपेज HTML लैंग्वेज में लिखा है.
v  <title>  यह टैग वेबपेज के टाइटल को दर्शाता है.
v  <body>  यह टैग वेबपेज की बॉडी को दर्शाता है.
v  <h1> to <h6>  HTML लैंग्वेज में h का अर्थ हैडिंग (Heading) से है. अतः इस टैग का प्रयोग हैडिंग बनाने के लिए किया जाता है.
v  <b> HTML लैंग्वेज में b का अर्थ बोल्ड (Bold) से है. अतः इस टैग का प्रयोग टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किया जाता है.
v  <p>  HTML लैंग्वेज में p का अर्थ पैराग्राफ paragraph) से है. अतः इस टैग का प्रयोग पैराग्राफ बनाने के लिए किया जाता है.
v  <br>  इस टैग का प्रयोग वेबपेज की लाइन को ब्रेक करने के लिए किया जाता है.
v  <hr>  <hr> टैग का प्रयोग पैराग्राफ को अलग करने के लिए किया जाता है. HTML डॉक्यूमेंट में इस टैग को क्लोज नही किया जाता
v  <img>  इस टैग का प्रयोग वेबपेज में इमेज का प्रयोग करने के लिए करते है.
v  <table> – HTML लैंग्वेज में टेबल टैग का प्रयोग टेबल को दर्शाने के लिए करते है.
v  <audio>  HTML लैंग्वेज में ऑडियो टैग का प्रयोग ऑडियो को दर्शाने के लिए करते है.
v  <video> – HTML लैंग्वेज में विडियो टैग का प्रयोग विडियो को दर्शाने के लिए करते है.
v  <ol> – HTML लैंग्वेज में ओएल (ol) का प्रयोग ऑर्डर्ड लिस्ट (Ordered list) के लिए करते है.
v  <ul> – HTML लैंग्वेज में यूएल (ul) का प्रयोग अनऑर्डर्ड लिस्ट (Unordered list) के लिए करते है.

Post a Comment

0 Comments